पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत घर घर पौधारोपण कर अनोखे अंदाज में मनाया चौरासी क्षेत्र महिला सभा ने बट सावित्री वृत
शिवपुरी। चौरासी क्षैत्र गहोई वैश्य महिला सभा की अध्यक्ष ज्योति अनिल डेगरे द्वारा समाज की महिलाओं मे पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत पर्यावरण, पौधारोपण के प्रति जनजागरण की दृष्टि से कोरोना महामारी के चलते कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए घर मे रहकर, हर घर में एक एक पौधा लगाकर अनोखे अंदाज में अपने पति की दीघार्यु की कामना के साथ त्यौहार मनाया।
आज शनि जयंती के साथ, सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु के लिए बट सावित्री वृत रखकर, बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं। यह वृत सौभाग्य प्राप्ति, सहित पति की दीर्घ आयु के लिए बडा वृत माना जाता है। चौरासी क्षैत्र महिला सभा अध्यक्ष के आव्हान पर, ज्येष्ठ अमावस्या, बरगद पूजन, साबित्री बट व्रत के अवसर पर चौरासी क्षेत्र महिला सभा कीमहिलाओं में अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे, तरूणा नीखरा, रश्मि सोनी, दिनारा, प्रीति रूसिया, लक्ष्मी गेडा, खोड, ज्योति बिलैया, सिरसौद, जया बडेरिया, सुलेखा चौधरी, पिछौर, प्रीति सेठ भौती, मनीषा कंथारिया दिनारा एवं महिला मण्डल शिवपुरी से सुनीता कनकने, सीमा चऊदा, रानी अमर, प्रीति पहारिया, रामदेवी बडकुल, उमा बिलैया, मेघा बडेरिया, द्वारा एक एक पौधा लगाकर अपने अपने पति की दीर्घायु की कामना के साथ पौधे की रखवाली का भी संकल्प लेकर, बट सावित्री व्रत हर्ष उल्लास के साथ घर मे रहकर मनाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें