कोलारस। श्रीमन्त माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के तत्वावधान में पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन स्वर्गीय श्री पूरन सिंह वेडिया की स्म्रति में कोविड से वचाव के लिए श्रीमन्त महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के मार्गदर्शन में वेकिसिन केम्प का आयोजन ग्राम पंचायत सिंघारई में किया गया।
केम्प में वेकिसिन के लिए उत्साह देखा गया। वेकसिन केम्प के आयोजन के संयोजक योगेंद्र यादव ने कहा कि कोलारस के लम्वे समय तक विधायक और मंत्री रहे स्वर्गीय श्री पूरन सिंह जी की स्म्रति की स्म्रति में आयोजित बेक्सिन केम्प में पूर्व विधायक श्री महेंद्र यादव जी, कृषि उपज मंडी कोलारस के पूर्व अध्यछ श्री हरवीर रघुवंशी जी, मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य विजय शर्मा जी, श्री आकाश शर्मा जी, श्री अवधेश वेडिया जी, सरपंच करतार यादव जी ने केम्प में सर्वप्रथम कैलाशवाशी महाराजा श्रीमन्त माधव राव सिंधिया जी और पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री पूरन सिंह वेडिया जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
वैक्सीन लगाने के लिए लोगो मे उत्साह देखने को मिला। एसडीएम श्री गणेश जायसवाल ने भी आयोजन में उपस्थित होकर सभी स्वास्थ्य कर्मियों का नारियल और पुष्प माला देकर मनोबल बढ़ाया। आयोजन की बेहतर व्यवस्था के लिये लोगो ने योगेंद्र यादव को सफल आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। योगेंद यादव एजवारा बदरबास शिवपुरी मध्यप्रदेश ने लोगों को धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें