शिवपुरी। गायत्री शक्तीपीठ शिवपुरी पर कोरोना मे दिवंगत परिजनों को श्रद्धांजली एवं प्रथम दिवसीय टीकाकारण कार्यक्रम सफलता से संपन्न हुआ। शांतिकुंज, हरिद्वार के मार्गदर्शन मे आज गायत्री परिवार के जिले भर के कार्यकर्ताओं ने अपने दिवंगत साथियों एवं विश्व भर में दुनिया छोड़ गए भाई बहिनों को ऑनलाइन घर से ही श्रद्धांजली अर्पित की। शांति सभा के तुरंत बाद मुख्य अतिथी भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री राजीव बाथम जी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं गुरुपूजन के साथ टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषिश्वर एवं उनकी टीम श्रीमती कल्पना भदौरिया तथा श्री मनीष शिवहरे जी को मंत्र दुपट्टा एवं साहित्य भेट कर सम्मानित किया गया। दोपहर मे प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया गया। बुधवार को टीकाकरण कराने के लिए लोगो मे भारी उत्साह देखा गया। गुरुवार को गायत्री शक्तीपीठ पर पुनः टीकाकरण किया गया जिसमें सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया दो दिवसीय शिविर में पहले दिन 190 और दूसरे दिन 240 लोगों का टीकाकरण कार्यक्रम सफलता के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गायत्री परिवार के सभी सदस्यों का योगदान रहा श्री अनिल रावत जी मुख्य प्रबंध ट्रस्टी डॉ पी के खरे जिला संयोजक श्री एनआर मेहते
श्री गौरी शंकर गुप्ता जी डॉक्टर एलडी गुप्ता श्री अनूप शर्मा जी श्री नरेश बंसल महेंद्र पाल कौशल श्रीवास्तव विजय सिंह रघुवंशी विट्ठल गुप्ता कन्हैयालाल झा पवन माथुर शैलेंद्र रावत सुरेश शास्त्री परिवा जक शंभू साहू जी परिवार जक श्री प्रेम कुमार विवेक श्रीवास्तव श्रीमती अरुणा श्रीमती मंजू बंसल बबीता मित्तल गीता राजावत श्रीमती कीर्ति गोयल नीरज राणावत शैल राजपूत श्रीमती कटोरी गुप्ता जया जयसवार श्री प्रखर बंसल और आशुतोष बंसल आदि लोगों ने सहयोग प्रदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें