जरूरतमंद को मास्क सेनिटाइजर एवम् ऑक्सीमीटर जैसे अति आवश्यक उपकरण देना सराहनीय समाज सेवा - एसडीओ एम के सिंह फारेस्ट
बडोदी आदिवासी बस्ती में मैदानी अमले, पोजीटिव मरीजो को मास्क, सेनिटाइजर, फेसशील्ड एवम ग्लव्स सुरक्षा सामग्री वितरित की
शिवपुरी। शहरी क्षेत्र के अति पिछड़े बड़ौदा आदिवासी बस्ती में पहुंचकर सबसे पहले मैदानी अमले को जिसमे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रजनी सेन को आक्सीमीटर एवम् आशा कार्यकर्ता पूजा लोधी को , मास्क का पैकेट, दस्ताने, मेडिसिन किट, पीपीई किट, फेश शील्ड एवं हैण्ड सेनीटाईजर की बोतल प्रदान करके उनको समुदाय में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया इसके बाद स्वयं सेवी संस्था संवेदना ए सोसाईटी फाॅर ग्लोबल कन्सर्न भोपाल के सहयोग से शक्तिशाली महिला संगठन द्वारा कोरोना से प्रभावित रानी जाटव आगनवाड़ी सहायिका के घर सुरक्षा साम्रगी जिसमे कि मास्क का पैकेट, दस्ताने, मेडिसिन किट, पीपीई किट, हैण्ड सेनीटाईजर की बोतले प्रदान की एवं आगे भी के बचाव के लिए संबेदना संस्था की सचिव डा चित्रा श्रीवास्तव ने वर्चुअल माध्यम से बड़ोदी की आदिवासी महिलाओं से चर्चा की एवं उनको संस्था द्वारा उपलब्ध कराए गए सुरक्षा सामग्री का भरपूर उपयोग करने का निवेदन किया इसके बाद गम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन मंडल शिवपुरी के एसडीईओ एम के सिंह ने की भोपाल में बैठकर संवेदना संस्था बड़ौदा आदिवासी क्षेत्र की अति पिछड़ी समुदाय को जिसमें की कोरोना पॉजिटिव भी शामिल है को मास्क , ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर, दस्ताने ,फेस शील्ड उपलब्ध कराना काबिले तारीफ समाज सेवा है इसके लिए हम शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी के भी आभारी जोकि धरातल पर इस कार्य को बहुत ही अच्छे तरीके से कर रहे हैं संस्था ने दुसरे मरीजो को भी यह सब सुरक्षा साम्रगी प्रदान की। अधिक जानकारी देते हुए रवि गोयल ने बताया कि बड़ौदी में ज्यादातर लोगें के पास न तो मास्क थे और न ही सेनीटाईजर और उनके पास पोजीटिव मरीज भी थे वह भी विना मास्क के उनके आस पास घूम रहे थे अतः हमको अपने गांव को कोरोना से बचाने के लिए जरा भी लापरवाही नही करनी है हमेशा मास्क लगाना है सेनीटाईजर का उपयोग करना है एवं फेस सील्ड लगाना है एवं जो मैदानी अमला आईसीडीएस की सेवा में लगा है वह विना फेश शील्ड के न जाए हमेशा दो दो मास्क लगाए एवं दस्ताने का उपयोग करें अपनी सुरक्षा का विशेष ख्याल रखें और लोगो को केाविड टीका लगाने के लिए भी जागरुक करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें