- प्रदेश कार्यालय में होगा जन्मशताब्दी समारोह का शुभारंभ, वर्चुअली जुड़ेंगे सभी जिले
- स्व. ठाकरे के जन्मशताब्दी वर्ष को संगठन पर्व के रूप में मनाएगी भारतीय जनता पार्टी
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मशताब्दी वर्ष को पार्टी संगठन पर्व के रूप में मनाएगी। वहीं, स्व. ठाकरे की जयंती पर 30 अगस्त को पूरे प्रदेश में आदरांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्य समारोह पार्टी के प्रदेश कार्यालय में होगा और सभी जिले इस कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेंगे। प्रदेश के प्रत्येक मंडल एवं बूथ केन्द्रों पर आयोजित कार्यक्रमों में स्व. ठाकरे जी को पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी।
संगठन के शिल्पी स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी की जन्मतिथि 30 अगस्त, जन्माष्टमी से उनके जन्मशताब्दी वर्ष को संगठन पर्व के रूप में मनाया जाएगा। प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी श्री भगवानदास सबनानी ने बताया कि संगठन पर्व के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। वहीं, स्व. ठाकरे की जयंती पर 30 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा, जो प्रातः 11 बजे तक संपन्न हो जाएगा। इसके उपरांत प्रातः 11 से 11.50 बजे तक वक्ताओं द्वारा स्व. ठाकरेजी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला जायेगा। 11.50 बजे से प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी समारोह का शुभारंभ होगा। सभी जिला केन्द्र इस कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के प्रत्येक मंडल एवं बूथ केन्द्रों पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा एवं स्व. ठाकरे जी को पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें