शिवपुरी। हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद के जन्म दिन के अवसर पर भारत सरकार ने आज के दिन राष्ट्रीय खेल दिवस मनाने का निर्णय लिया। इसी के तहत हैप्पी डेज स्कूल में भी खेल दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। खेल दिवस का आरंभ श्री अरविंद लाल दीवाना (मैनेजिंगडायरेक्टर जीएफएल )द्वारा बिगुल बजाकर किया इसके तहतयोग, कबड्डी बालक एवम बालिका , स्केटिंग, क्रिकेट, बॉलीबॉल, टेबल टेनिस आदि खेलो का आयोजन किया इस अवसर पर स्कूल संचालिका श्री मती गीता दीवान, प्राचार्य श्री मती अंजू शर्मा,खेल प्रभारी मृदुल शर्मा,मनोज मिताई, फ़ोटोग्राफी इंस्ट्रक्टर विक्रम सोलाखिया, एनएसएस प्रभारी रेखा पाठक, योगा प्रभारी मनीष जी, क्रिक्रेट कोच गिर्राज शर्मा, बैडमिंटन कोच निखिल चोकसे के साथ साथ समस्त स्टाफ की निगरानी में खेल आयोजित किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें