भोपाल। जिला मुए-थाई संघ शिवपुरी की महासचिव श्रीमति रंजना डान्डे ने बताया कि दिनांक 26 सितम्बर 2021 को भोपाल के होटल भारत रेसीडेन्सी में ए.जी.एम. मध्यप्रदेश मुए-थाई संघ समिति के पद पर सदस्यों का निर्वाचन चुनाव किया गया। यह चुनाव हाईकोर्ट के वकील गुप्ता जी एवं श्री ज्योस चाको डिप्टी डायरेक्टर खेल एवं युवा कल्याण विभाग भोपाल, शिहान जयदेव शर्मा सर एवं परितोष सर की उपस्थिति में संपन्न कराया गया। वोटिंग में लगभग 30 जिलों के अध्यक्ष एवं महासचिव ने अपनी उपस्थिति देकर निर्विरोध मध्यप्रदेश मुए-थाई संघ समिति के अध्यक्ष पद पर श्री आशुतोष दाधिचि (इंदौर) सचिव के पद पर श्री राजेश मालवीय सर (छिंदवाडा) को पूर्व सचिव मोहन सामले को निर्विरोध चुना। कोषाध्यक्ष पद पर श्री संतोष राठौर सर भोपाल एवं उपाध्यक्ष पद पर श्री हितेंद्र सिंह डान्डे सर जिला शिवपुरी को चुना गया। इसके बाद अध्यक् श्री आशुतोष दधिचि ने चुनाव में चुने गए मध्यप्रदेश मुए-थाई संघ समिति के चेयरमैन जयदेव शर्मा एवं डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कुरु परितोष सर एवं डिप्टी डायरेक्टर श्री ज्योम चाको सर को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया एवं अन्य सदस्यों की घोषणा की स्पोर्ट्स कमीशन मेयर में शिवपुरी के खिलाड़ी कुलदीप शाक्य एवं एथलीट कमीशन मेयर में शिवपुरी के खिलाड़ी अरुण रजक को चुना गया। शिवपुरी के खिलाड़ी को एवं मध्यप्रदेश मुए-थाई संघ समिति में मुए-थाई संघ समिति में उपाध्यक्ष का पद मिलने पर हितेंद्र सिंह डान्डे को जिला युवा कराटे संघ शिवपुरी में कुलदीप डान्डे सर, दीपक श्रीवास, हेमंत गुर्जर, चन्द्रदीप डान्डे, रिधिमा डंडे, कारन, ईशान, समीर प्रजापति, निफहत परवीन एवं समस्त शहरवासियों ने शुभकानाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें