शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्यभारत प्रांत का प्रांत अभ्यास वर्ग 27,28,29 सितम्बर को विदिशा में संपन्न हुआ जिसमे शिवपुरी जिले की नवीन घोषणाएं हुई जिसमे मुकेश मिश्रा जी को शिवपुरी विभाग प्रमुख (शिवपुरी - श्योपुर) दीप ओझा को जिला प्रमुख एवं जिले के दबंग छात्रनेता मयंक राठौर जी को एक बार पुनः जिला संयोजक मनोनित किया गया, इसके अलावा धीरज गर्ग निवासी श्योपुर को शिवपुरी विभाग संयोजक, मनशिखा गोयल को विभाग छात्रा प्रमुख ,आदित्य पाठक को जिला सह संयोजक एवं सौम्य भार्गव जी को राष्ट्रीय कला मंच प्रांत टोली में सदस्य के रूप में मनोनित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें