शिवपुरी। शिवपुरी जिला बेटों से धनवान रहा है लेकिन बेटियां जरा कम हैं, लेकिन अब तस्वीरबदलने लगी है। लोग बेटा बेटी के जन्म में अंतर नहीं करते बल्कि बेटी के जन्म पर भी बेटे के जन्म की तरह जश्न मनाते हैं। यानि कि ढोल बजते हैं, आतिशबाजी भी छोड़ी जाती है और रंग बिरेंगे गुब्बारों से सजे धजे घर में जब लाडो का प्रवेश होता है तो नन्हे कदमों के निशान घर में अंकित किये जाते हैं। बुधवार को नगर के ख्यातिप्राप्त व्यवसायी चिराग गुप्ता संचालक पराग कंप्यूटर के घर बेटी जन्मीं। बस फिर क्या था बेटी के जन्म की खुशी में सारे घर के सदस्य झूम उठे। बेटी के घर आगमन पर ढोल आतिशबाजी और घर कोसजाकर बेटी के पैरो के निशान लेकर उसका स्वागत किया गया। बता दें कि चिराग सन्नी ग्राफिक्स के मालिक संजीव गुप्ता के भतीजे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें