मिलन मोटर्स के सामने ठीक से नहीं किया भराव, सड़क भी धसकेगी
शिवपुरी। मड़ीखेड़ा पेयजल परियोजना की दुगति थमने का नाम नहीं ले रही। मनमर्जी से किया जा रहा काम थीम रोड को नुकसान पहुंचा रहा है। पीएचई की लाइन बिछी तब भी कई जगह थीम रोड धसकी जबकि अब मड़ीखेड़ालाइन बिछाने में मनमानी और लाइन बिछाने के बाद ठीक से भराव न किये जाने के नतीजे में थीम रोड धसक सकती है। आज नगर के झांसी तिराहा के आगे मिलन मोटर्स के सामने लाइन बिछाकर ठीक से भराव नहीं किया गया है। स्थानीय दुकानदार सिंटू विरमानी, विवेक श्रीवास्तव, नंदू मिस्त्री, सुनील मोर्य आदि ने कहा कि काम बेहद घटिया किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें