शिवपुरी। एक महिला यात्री का बैग ट्रेन में छूट गया। जिसमें ATM, पेन कार्ड, आधार कार्ड आदि सामान के साथ 1800/- नगद रखे थे। जिन्हें आरपीएफ ने वापस लौटा दिया। आज 12.09.2021 को गाडी सं 02125 भिण्ड इन्टरसिटी एक्सप्रेस में दौरान अनुरक्षण डयुटी पर तैनात प्र.आर. संजीव गौतम, आर. नवीन कुमार, आर. बीरपाल व आर. लोकेश मीना को गुना से सूचना प्राप्त हुई कि गाडी सं 02125 के कोच नं. डी 04 की सीट नं. 84, 86 पर एक कालेे कलर का बैग एक महिला यात्री निशा जाटव का छूट गया है। जिसकी सूचना पर अनुरक्षण स्टाफ कोच नं. डी 04 में पहुॅचा और तलाश किया तो सीट नं. 84 पर एक कालेे कलर का बैग लावारिस हाल में मिला। सह-यात्रियों से पूछताछ की तो बताया कि बैग को छोडकर यात्री गुना में उतर गये, बाद में उक्त बैग को अनुरक्षण पार्टी ( ट्रेन स्काॅटिंग पाट्री) अपने तावे में लेकर RPF थाना शिवपुरी आये एवं महिला यात्री को बैग मिल जाने के संबंध में बताया, बाद महिला यात्री का भाई राजकुमार पीरोठे पुत्र नीलम कुमार पीरोठे उम्र 31 वर्ष निसासी 279 सोलंकी कालोनी इन्दौर म.प्र. जो साथ यात्रा कर रहा था, RPF थाना शिवपुरी पर उपस्थित हुए अपना आधार कार्ड व टिकिट दिखाया, सही पाये जाने पर समक्ष गवाहन उपरोक्त सामान ( ATM, पेन कार्ड, आधार कार्ड आदि सामान के साथ 1800/- नगद ) को बराबर चैक कराकर स.उ.नि. हीरा सिंह यादव द्वारा सुपुर्द किया। उपस्थित सभी ने तहे दिल से RPF के सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें