'मनी' की तीसरी भागवत कथा का आयोजन 20 अक्टूबर से
शिवपुरी। बड़े बड़े लोग भागवत कथा कराने की प्लानिंग करते हैं लेकिन कभी दिल कमजोर पड़ जाता है तो कभी वक्त ही नहीं मिलता लेकिन नगर के एक ऐसे विरले इंसान से हम आपको मिलवाने जा रहे हैं जो लगातार तीसरी बार भागवत कथा कराने जा रहे हैं। नगर के ठाकुर बाबा मंदिर पर मुख्य यजमान मनी रामदास की तरफ से भागवत कथा का आयोजन 20 अक्टूबर से होने जा रहा है। नगर में लगभग सभी इस सख्शियत से भली भांति परिचित हैं। बोलने में असमर्थ लेकिन बेहद स्वाभिमानी। हर किसी के आगे हाथ न फैलाना बल्कि जिससे दिल करे उससे ही 10 रुपये लेना मनी को भाता है। मनी इस संग्रहित राशि से पहले भी दो बार भागवत कथा करवा चुके हैं। इस दफा तीसरी बार मनी भागवत कथा के मुख्य यजमान हैं। उनके इस मनोरथ के सारथी पूर्ब नपाध्यक्ष जगमोहन सिंह सेंगर व कुछ अन्य लोग हैं जो मनी की मंशा अनुरूप कथा करवाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें