पचावली। ग्राम आनंदपुर के घरों में सांपों ने घर बना लिया है। अगस्त से अभी तक दो मौतें हो चुकी हैं। सांप आए दिन घरों में निकल आते हैं। किसी के घर में नाग नागिन का जोड़ा तो किसी के घर में अकेला सांप निकल पड़ता है। जिसे पकड़ने वालों को बुलाकर बीन के सहारे सांपों को पकड़ा जा रहा है। अभी तक एक डेढ़ दर्जन घरों से सांप पकड़वाये जा चुके हैं सांप पकड़ने वाले नई सराय के समीपवर्ती खजुरिया गांव से बुलाए जाते हैं। सपेरे सांप पकड़ कर जंगल में छोड़ देते हैं और उनको मुंह मांगी इनाम से पुरस्कृत करते हैं।
इस क्रम के चलते घरों में भय का माहौल व्याप्त है

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें