शिवपुरी। शहर के जाने-माने एडवोकेट विजय तिवारी ने ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव भोपाल को बिजली कम्पनी की हड़ताल के सम्बंध में पत्र लिखा है। जिले में की जा रही बिजली कंपनी की हड़ताल को अवेध ठहराया है। पत्र में लिखा कि लोक अदालत के दौरान इंजीनियर आरएस भदौरिया के साथ मारपीट की गई थी। उनका व्यवहार ठीक नहीं है, लोग उनसे है परेशान हैं इस कारण कतिपय लोगों ने उनके साथ मारपीट को अंजाम दिया था जिसके बाद केस दर्ज किया गया था और पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार आरोपियों को उच्च न्यायालय के आदेश क्रम में वकील होने के चलते छोड़ा गया है लेकिन भदौरिया बेजा दवाब बनाकर हड़ताल करवा रहे हैं। इन पर कार्रवाई की जाए। पढिये क्या लिखा है पत्र में।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें