फेसबुक पर हाथ में रिवाल्वर वाले मासूम का डांस, यह तो जान से खिलवाड़ भरी लापरवाही है साहब
शिवपुरी। फेसबुक पर एक मासूम के हाथ में मोबाइल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ऐसे में जबकि सभी पुलिसकर्मियों के हथियार पंचायत चुनाव के फेर में अब तक जमा ही हैंलेकिन पोहरी इलाके के विक्रम सिंह धींगपुर की फ़ेसबुक वाल पर एक मासूम तेज बज रहे गाने की धुन पर हाथ मे रिवाल्वर नजर आ रहा है। वह लोड है या नहीं लेकिन मासूम को ट्रिगर दबाने का हुनर आता है। आसपास अन्य बच्चे व परिजन खड़े हुए हैं। कार्यक्रम शायद बच्चे के जन्मदिन का है। लेकिन विक्रम जी यह घोर लापरवाही है। इस तरह कभी भी धोखा हो सकता है। फिर कैसे इतनी जोखिम वह भी लोगों पर अजीब रॉब ग़ालिब करने के लिये। गुरुवार की रात की यह पोस्ट शनिवार सुबह 10 बजे तक नजर। आ रही थी। आप भी देखिये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें