Responsive Ad Slot

Latest

latest

शिवपुरी पब्लिक स्कूल में कोविड वेक्सीनशन कैंप लगाया गया

बुधवार, 2 फ़रवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। दिनांक 02 फरवरी 2022 को शिवपुरी पब्लिक स्कूल में कोविड वक्सीनशन कैंप लगाया गया था जिसमे स्कूल के एवं अन्य जगह के  छात्रों को स्कूल में कोविड टीके की दूसरी डोज़ लगायी गई.
इसके अलावा स्कूल में बजट 2022 के ऊपर भी चर्चा की गई जिसमे स्कूल के छात्र एवं छात्राओं  ने अपने विचार व्यक्त किये।  इस कड़ी में स्कूल के छात्र दिव्यांशु गाला ने बताया की Digital Currency जो RBI issue करने जा रहा है वो हमारे देश की प्रगति में बहुत योगदान दे सकती है परन्तु दूसरी तरफ आम आदमी के लिए थोडी सी कमी भी रही है बजट में। छात्र अनिरुध यादव ने बताया की युवाओं के लिए बेहतर मौके  प्रदान किये किये जाएंगे विश्व की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी को भारत में स्थापित करने की अनुमति दी जायेगी जिससे उन्हें  पढने के लिए विदेशों में नहीं जाना पडेगा। छात्रों को P. M. Vidya के अंतर्गत लाभ होगा। छात्र कार्तिक भटेले ने बताया की सबसे अच्छी बात बजट की है की सरकार students के लिए 1st to 12th Class के लिए 200 channels start कर रही है। शिक्षा जो covid से ज्यादा प्रभावित हो रही थी इससे उसमें सुधार आ सकता है। 
प्रिंसिपल कीर्ति गाला द्वारा बजट के सन्दर्भ में बताया की मेरे मुताबिक मोदी जी का ये बजट सबके हित में है क्योंकि इसमें देश की प्रगति को प्राथमिकता तो दी ही गई है साथ ही साथ लोगों की सेहत के बारे में सोचते हुए सरकार Organic Farming  पर भी ध्यान दे रही है। दूसरा जो सबसे बडा फायदा मुझे दिख रहा है वो है की किसान को MSP का भुगतान सीधे किसान के खाते में हो रहा है, जो की किसानों के लिए लाभदायक है गरीबों के लिए P.M. Awass Yojana बनाई गई है, जिससे कई लोग इससे लाभान्वित हुए हैं इसलिए ये बजट हर तरफ से देश के हित में हैं। 
डायरेक्टर श्री अशोक ठाकुर द्वारा बजट के सन्दर्भ में बताया की मेरे मुताबिक माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने dizitization को जो प्राथमिकता दी है। सरकार देश की प्रगती को ध्यान में रखते हुए डिजिटल सर्विस को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है। डिजिटल करेंसी जो सरकार इशू करने जा रही है यह एक बहुत ही अच्छा निर्णय है, जो देश की जनता के लिए लाभदायक है ये बजट किसानों के हित में है और साथ-साथ जो लोग टैक्स की चोरी करते है उन पर सरकार इस माध्यम से शिकंजा कस सकती है।  

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129