स्व पवन माहेश्वरी की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजन 6 और 7 को
शिवपुरी। शिवपुरी के प्रतिष्टित व्यवसायी स्वर्गीय पवन माहेश्वरी की प्रथम पुण्यतिथि 6 मार्च पर उनका पुण्य स्मरण निम्मित आयोजन किये जायेंगे,6 और 7 मार्च को विभिन्न आयोजनों से स्मरण किया जायेगा।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांतीय महामंत्री आशुतोष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महज 52 वर्ष की आयु में पिछले वर्ष दुनिया को अलविदा कहने वाले नगर के प्रतिष्टित व मिलनसार व्यवसायी पवन माहेश्वरी की प्रथम पुण्यतिथि पर सेवा के विभिन्न आयोजन आयोजित कर उनका स्मरण विनम्र श्रद्धांजलि ज्ञापित की जाएगी।इसे महज संयोग कहे या ईश्वर की लीला की सात वर्ष पूर्व ही 7 मार्च को स्वर्गीय पवन माहेश्वरी के पिता रामेश्वर दयाल माहेश्वरी ने देह त्यागी थी और उसके छह वर्ष बाद 6 मार्च को पवन माहेश्वरी ने दुनिया से अलविदा कहा, उनके बड़े भाई विनोद माहेश्वरी ने भी अपनी देह त्यागी।विनम्र श्रद्धांजलि देने हेतु माहेश्वरी नमकीन परिवार व समस्त मित्रमंडल द्वारा 6 मार्च को प्रातः वृक्षारोपण,साँय 7 बजे से विष्णु मंदिर के पीछे स्थित पार्क में भजन संध्या,7 मार्च को प्रातः 9 से 12 रक्तदान शिविर तो 12 बजे वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को अन्न दान भोजन करा ने का तय किया है।भजन संध्या में सभी गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें