पचावली। कोलारस तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम आनंदपुर में खेत में कटा हुआ रखा चना जलकर राख हो गया। चने का ढेर लगभग 5 बीघा फसल का था। रात्रि में किसी ने आग लगा दी जिसमें चने की फसल राख हो गई। कालीचरण शिवचरण राजेश पुत्र नट्टू परिहार निवासी आनंदपुर पटवारी ने आकर मौके पर पंचनामा तैयार किया। कोलायत थाना अंतर्गत लुकवासा चौकी में भी रिपोर्ट दर्ज कराई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें