शिवपुरी। जो लोग क्रेन से अपनी कार लटकवाकर चालान नहीं करवाना चाहते उन लोगों ने अपनी कार पार्किंग में खड़ी करना शुरू कर दी है। आज प्राइवेट बस स्टैंड की नई पार्किंग में कार खड़ी नजर आई। हालांकि शिवपुरी लॉज के नीचे आइसक्रीम, बैंक, जूस, चाय वालों के ग्राहक अभी भी थीम रोड पर कब्जे की सूरत में कार पार्क करते नजर आ रहे हैं। इन दुकानदार के जब तक चालान नहीं होंगें तब तक अवैध वाहन पार्किंग सड़क पर जारी रहेगी। एचडीएफसी बैंक की सबसे ज्यादा पार्किंग सड़क घेरे रहती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें