Responsive Ad Slot

Latest

latest

बढ़ती महंगाई पर SDPI ने सरकार के विरोध में किया प्रदर्शन

शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022

/ by Vipin Shukla Mama
SDPI ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौप LPG , डीज़ल पैट्रोल ,बिजली व अन्य उपयोगी वस्तुओं की कीमतें घटाने किया प्रदर्शन
शिवपुरी। एसडीपीआई शिवपुरी द्वारा डीजल,पेट्रोल, गैस सिलेंडर , घरेलू सामाग्री ,बिजली, दवा,एवं आम जनता की मूलभूत सुविधाओं  की बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया,और एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम शिवपुरी कलेक्ट्रेट पहुंच कर सोपा ,और बढ़ती महंगाई की कीमतों  को कम करने की मांग रखी।
SDPI जिलाध्यक्ष आदिल शीबानी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार नफरत फैलाने वाली फिल्मों को तो टैक्स फ्री कर मुद्दे से भटका रही है, तो वहीं आम जन की आजीविका के लिए अतिउपयोगी सामग्री पर दिन ब दिन टेक्स बढ़ा रही है। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में किताबों  पर तो कहीं मरीजों की दवाओं पर टेक्स लगा कर साबित कर रही है कि उसे आम जनता की कोई परवाह नहीं, उसे तो बस ख़ज़ाने भरने से मतलब है।
अगर बीजेपी में ज़रा सी भी शर्म बाक़ी है तो ऐसी अक्षम सरकार को अपना इस्तीफा दे कर खुद ही देश की सत्ता से बेदखल हो जाना चाहिए।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव आरिफ़ खाँन, जिला महासचिव हारिस  खाँन, जिला सचिव साबिर खाँन, ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी आदिल कुरैशी, हाफिज समशुउद्दीन नागोरी सिकंदर राईन, शोएब मिर्जा,समीर तनवर,जफ़र खाँन,फैजान खान,राशिद खाँन,अनस खाँन,अरशिल खाँन व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129