शिवपुरी-कोलारस। जो शिक्षा यहां के मास्टर ट्रेनर से सीख कर जाए। उसे स्कूल के बच्चो तक अवश्य पहुचाए। जिससे बच्चों के शिक्षा का स्तर बेहतर हो इस प्रशिक्षण की बारिकियों को शिक्षक सीखें उक्त बात कोलारस बीआरसीसी कार्यालय के पास स्थित हरिजन बस्ती स्कूल में राज्य शिक्षा केन्द्र अंतर्गत निपुण भारत अंतर्गत राष्ट्रीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के द्वतीय प्रशिक्षण के दूसरे बैच में उपस्थित रहकर कही।
जानकारी देते हुए प्रशिक्षण प्रभारी राजकुमार दोहरे ने बताया कि प्रशिक्षण की शुरुआत में सरस्वती वंदना देवकी लोधी व प्रेरणा गीत मुकेश आचार्य ने सुनाया। इस बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान एफएलएन प्रशिक्षण को चार बैचों में बांटा गया है। जिसमें 255 शिक्षक व 16 जनशिक्षक सहित कुल 271 शिक्षक शिक्षिकाओं को राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से प्रशिक्षण लेकर आए रोहित मेहते, मनोज शर्मा, कोमल प्रसाद वसुरेंद्र लोधी द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है जबकि एसआरजी मनीष जैन द्वारा विशेष बिन्दुओ पर मार्गदर्शन दिया जा रहा है। जिसमें उन्हें अवधारणा परिचय, मूर्त , ठोस , चित्रात्मक, संख्यात्मक, शिक्षक संदर्शिका, प्रारम्भिक शिक्षण के आधारभूत आयाम, स्केपफोल्डिंग, समावेशन, रेडिनेस सप्ताह की पाठ्योजना, शिक्षण सप्ताह, पुनरावृत्ति सप्ताह, आवधिक आंकलन, रचनात्मक आंकलन, एक विमीय, द्विविमिय, त्रिविमीय, टीएलएम सहित डिकोडिंग पर विस्तृत रूप में बताया जा रहा है।
फ्लेश कार्ड एक्टिविटी करती शिक्षिकाएं

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें