शिवपुरी। देश व प्रदेश के 1 जनवरी वर्ष 2004 के बाद नियुक्त अधिकारियों को एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन सरकार बहाल करे। क्योकि राष्ट्रीय पेंशन योजना बाजार पर आधारित है। जो बाजार आधारित रिटर्न्स की गारंटी देती है। इस मांग को लेकर आज जिला स्तर पर मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने अध्यक्ष दिलीप शर्मा, सचिव अजमेर सिंह यादव के नेतृत्व में देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर अंकुर रवि गुप्ता को सौपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है राष्ट्रीय पेंशन योजना में कर्मचारियों को शासन से निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दर से भी कम राशि रिटायर्ड के बाद पेंशन के रूप में प्राप्त होती है । इसलिए इसे बंद करके केंद्र व राज्य सरकार पुरानी पेंशन योजना लागू करे। इस मौके पर मप्र राज्य कर्मचारी संघ के डॉ कौशल किशोर गौतम, मुकेश आचार्य, रिपुदमन सिंह भदौरिया, अनुज गुप्ता, गजेन्द्र यादव, योगेश मिश्रा, भजन कुशवाह, हरीश हर्षित, हरिशंकर मथनियाँ, यशपाल जाट, आलोक जैमिनि, गोपाल जैमिनी, विजय शर्मा, मोनू शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, भजनलाल कुशवाह, अलंकार आँगलेकर, दर्शन शिवहरे प्रेम नारायण नामदेव भजन सिंह, पवन , हरपाल सतीश आदिवासी, योगेश कुशवाह सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित हुए।
डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौपते पदाधिकारी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें