राधौगढ़। 108 एम्बुलेंस में किलकारियां गूंज उठीं तो परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा। दरअसल दिनांक 29/05/22 को राधौगढ़ की 108 को भामद गांव से लेवर पैन का केस मिला। जिसमे महिला को राधौगढ़ हॉस्पिटल लाना था परन्तु रास्ते में ही महिला को अचानक दर्द हुआ तो, एम्बुलेंस में मौजूद EMT हरिओम यादव द्वारा सूझ बूझ से महिला की डिलीवरी एम्बुलेंस में ही सफलता पुर्वक करवाई गई। जिसमे माँ और बच्चा दोनो स्वस्थ है। उसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें