Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका धर्म: छबीले सरकार मंदिर पर श्रद्धालु सहयोग राशि जुटाकर करवा रहे सत्संग भवन निर्माण, आप भी जुड़िए इस धर्मायोजन से

सोमवार, 13 जून 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन पर सफर के दौरान वाहनों में सवार यात्रियों को आपने अक्सर जय छबीले हनुमान और जय खूबत बाबा बोलते और शीश झुकाते सुना होगा। इस घाटी के निचले भाग में आपको जो मंदिर नजर आता है वह खुबत बाबा का है जबकि घाटी के ऊपरी हिस्से में आप देखेंगे तो एक मंदिर और नजर आता हैं जिसमें छबीले सरकार हनुमान विराजे हैं। दरअसल इसी  छबीले सरकार हनुमान मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। मंदिर को भव्यता से तैयार करने की मंशा है जबकि वर्तमान में मंदिर के पास नवीन सत्संग भवन निर्माण का कार्य तो शुरू भी कर दिया गया है। यहां मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं सहित यहां आने वाले धर्मप्रेमीजन मिलकर इस मंदिर निर्माण में आर्थिक योगदान देकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। श्रीछबीले सरकार हनुमान जी महाराज मंदिर से जुड़े और निर्माण कार्यों की देखरेख कर रहे शक्तिपुरम खुड़ा निवासी मुन्ना बाबू गोयल ने बताया कि कोई भी श्रद्धालु जिनकी भावना श्रीछबीले हनुमान मंदिर से जुड़ी हुई हो वह भी इस पुण्य लाभ में सहभागी बन सकते हैं और मंदिर के सत्संग भवन निर्माण में सहयोग प्रदान कर लाभार्थी होकर धर्म के इस महान कार्य में अपनी सेवारूपी आहुति दे सकते हैं।
दर्शन मात्र से कल्याण
 गोयल ने बताया कि यह ईश्वरीय कृपा है कि शहर के मुख्य एबी रोड़ पर श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केन्द्र श्रीछबीले सरकार सभी भक्तजनों के लिए मंदिर स्वरूप में विद्यमान हैं जिनके दर्शन मात्र करने से ही श्रद्धालुओं की हरेक मनोकामना  पूर्ण हो जाती है।
होंगे भजन, कीर्तन
 आस्था के केन्द्र छबीले सरकार हनुमान मंदिर के नवीन सत्संग भवन में श्रद्धालु भक्ति संकीर्तन व भजन गायन आदि किया करेंगे। नवीन सत्संग भवन निर्माण कार्य श्रद्धालुओं द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है जिसमें ना केवल मंदिर से जुड़े श्रद्धालु वरन दूर - प्रदेश से होकर यहां से गुजरने वाले अनेकों धर्मावलंबी भी मंदिर दर्शन कर इस निर्माण कार्य में अपना तन-मन-धन से योगदान दे रहे है। मंदिर में सत्संग भवन निर्माण को लेकर छबीले सरकार हनुमान जी महाराज के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ अन्य कोई भी धर्मावलंबी पुण्य लाभ अर्जित करने की मंशा रखते है तो श्रद्धालु निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं। यहां दिए जाने वाले अंश से मंदिर का सत्संग भवन भव्य रूप से तैयार होगा तो वहीं भविष्य में मंदिर को भी भव्यता प्रदान करने की मंशा हैं। 








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129