शिवपुरी। नगर पालिका परिषद शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 21 से निर्दलीय निर्वाचित पार्षद रघुराज सिंह (राजू) गुर्जर का अधिवक्ता संजीव बिलगैया के ला चैम्बर में स्वागत किया गया। इस मौके पर विहिप के जिला मंत्री विनोद पुरी भी मोजूद थे। राजू बेहद मिलनसार, सौम्य सरल व्यक्तित्व के धनी हैं। उन्हें नपा के जनता, पार्षदों के कानूनी अधिकारों की मौखिक जानकारी हैं। बता दें की वर्ष 2009 के नगरपालिका शिवपुरी चुनाव में राजू गुर्जर एक वोट से विजय हुए थे, लेकिन न्यायालय से उन्हें यह विजय हासिल हुई थी। 2009 में पराजित पक्ष द्वारा कोर्ट में याचिका लगाई थी, कोर्ट में की गयी वोटों की दोबारा गिनती में, राजू के पक्ष में न्यायालय ने और अधिक वोट वृध्दि की थी
फिर राजू को विजय घोषित किया गया था। जिसमें राजू गुर्जर के वकील भी संजीव बिलगैयाँ थे। कोर्ट के माहिर वकीलों में से एक तेज तर्रार बिलगईयां की जोरदार वकालत से राजू गुर्जर को कोर्ट से भी विजय घोषित किया गया था। धमाका संपादक विपिन शुक्ला की तरफ से उन्हें बधाई जी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें