शिवपुरी। ग्वालियर शिवपुरी फोरलेन के सतनवाड़ा स्थित कांकर ग्राम में इन दिनों आस्था का सैलाब उमड़ रहा हैं। करीब दस साल हुए जब इस जगह पर श्रावण मास में हर साल कावरियों के लिए भंडारा आयोजित किया जाता है। ग्राम कांकर के इस भोजन भंडारा के धार्मिक आयोजन में पूरे ग्राम का सहयोग रहता है और सभी बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। इतना ही नहीं भोजन परसादी होने के बाद रात्रि में भोला टीम द्वारा भोलेनाथ के भोला गाये जाते हैं । यह आयोजन शीतला माता सेवा समिति ग्राम कांकर जिला शिवपुरी के बैनर तले होता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें