धमाका बड़ी खबर: नो एंट्री में घुसी आयशर ने गुरुद्वारा चौक पर द ग्रेट सिंधिया और परिवहन मंत्री के करीबी अजय गुप्ता की कार में मारी टक्कर, डेमेज हुई कार, कोतवाली पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, कंट्रोल रूम वाले बोले, ज्यादा नुकसान नहीं हुआ जाने दो
शिवपुरी। नगर में माल वाहन नो एंट्री समय में घूमते नजर आते हैं। थीम रोड पर ट्रैफिक पुलिस उन्हें रोकते देखी जाती है लेकिन यह वाहन किसी दिन बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं। यह अंदेशा कल हकीकत में तब्दील हो गया जब नगर के बीच गुरुद्वारा चौराहे पर दिन दहाड़े एक आयशर ट्रक ने कार में टक्कर मारकर उसका अगला हिस्सा निपटा डाला।
लोगों ने बताया की बैलून खुलने से चालक बच गया उसे चोट नहीं आई। पुरानी शिवपुरी की तरफ से आकर फिजिकल की तरफ जा रही उक्त कार द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया और परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के खास अजय गुप्ता पत्ते वाले लाल कोठी फिजिकल हैं। अजय गुप्ता ने बताया की कार पूरी तरह फुट गई और मौके से आयशर भाग गई जब उनके बड़े भाई राजकुमार गुप्ता कंट्रोल रूम गए तो सीसीटीवी देखकर ट्रक की जानकारी देने की बजाए मौके पर मिली महिला पुलिस ने कहा की आप एसपी से लिखवाकर लाइए तब कोई कारवाई होगी। वैसे भी ज्यादा नुकसान नहीं हुआ हैं। राजकुमार ने कहा की जिसने भी जोरदार डेमेज कार देखी वह हमारी खेरियत पूछ रहा हैं और पुलिस ज्यादा नुकसान नहीं मान रही। इधर जब गुप्ता कोतवाली गए तो पुलिस ने केस भी दर्ज करने से इंकार कर डाला।
नाम वालों का यह हाल, आम आदमी की तो बात ही मत कीजिए
इस मामले की जानकारी गुप्ता के दोस्तो को भी हैं। उनका कटाक्ष था की जब नाम धारी लोगों को कोई मदद नहीं मिलती, सुनवाई नहीं होती तो सामान्य आदमी की क्या ओकात होगी अंदाज लगाया जा सकता हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें