जबकि बदरवास, रन्नौद, खनियाधाना में 31 जुलाई को और कोलारस, पिछोर, करैरा, मगरोनी, पोहरी, बैराड़ में 2 अगस्त 2022 को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की ताजपोशी की जायेगी।
इसी क्रम में कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की अधिसूचना जारी कर दी है। शिवपुरी नपा के लिए परिषद का प्रथम सम्मेलन 3 अगस्त को बुलाया जाकर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष चुने जाएंगे। तो वहीं नगर परिषद कोलारस, पिछोर, करैरा, मगरोनी, पोहरी, बैराड़ में 2 अगस्त 2022 को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष चयन के लिए परिषद का प्रथम सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। इसके अलावा बदरवास, खनियाधाना, रन्नौद में 31 जुलाई को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष चुने जाएंगे।
जिसमें पीठासीन अधिकारी सभी संबंधित एसडीएम होंगे जबकि तहसीलदार सहायक पीठासीन अधिकारी होंगे। कलेक्टर ने जारी अधिसूचना में लिखा है की मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण में प्रकाशित राजपत्र क्रमांक 366 दिनांक 12 जुलाई 2022 एवं 177 दिनांक 19 जुलाई 2022 में दिये गए अनुसार नगरीय निकायों के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु नवनिर्वाचित पार्षदों का प्रथम सम्मिलन की तिथि नियत किया जाना है। नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 43 एवं धारा 55 के उपबंधों के अध्यधीन रहते हुए पार्षदों के निर्वाचन अधिसूचना की तारी दिन के भीतर अध्यक्ष/उपाध्यक्ष का निर्वाचन करने के प्रयोजन के लिए निर्वाचित पार्षदों का सम्मिलन आयोजित करने का प्रावधान है। द्वितीय धरण के निर्वाचन में सम्मिलित नगरीय निकायों के वार्ड पार्षद पद के निर्वाचन की घोषणा दिनांक 20.07.2022 को ही चुकी है। अतः म.प्र. नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 43 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये नगरीय निकाय के उप निर्वाचन हेतु निम्नानुसार निर्धारित तिथियों में निम्नांकित अधिकारियों को पीठासीन अधिकारी / सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया जाता हैं। नगरीय निकाय नगर परिषद कोलारस श्री बृजबिहारी लाल श्रीवास्तव
श्री दिलीप द्विवेदी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोलारस नायब तहसीलदार कोलारस
नगर परिषद पिछोर श्री बिजेन्द्र सिंह यादव अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पिछोर तहसीलदार पिछोर श्री अखिलेश शर्मा
नगर परिषद करेरा श्री दिनेशचंद्र शुक्ला अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) करेरा नगर परिषद श्री दिनेश चौरसिया प्रभारी तहसीलदार करैरा श्रीमती प्रेमलता पाल
पोहरी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)
श्री राजन बी. नाडिया पोहरी प्रभारी तहसीलदार पोहरी श्री सुनील कुमार प्रभास
नगर परिषद बैराड़ तहसीलदार शिवपुरी
श्री नरेश चंद गुप्ता प्रभारी तहसीलदार बैराड़
नगर परिषद मगरोनी श्री अंकुर गुप्ता डिप्टी कलेक्टर शिवपुरी, कु. किरण सिंह प्रभारी तहसीलदार नरवर
उपरोक्तानुसार नियुक्त पीठासीन अधिकारी / सहायक पीठासीन अधिकारी नियत तिथि को नवनिर्वाचित पार्षदों का प्रथम सम्मिलन तथा अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन संबंधी कार्यवाही विधि अनुसार किया जाना सुनिश्चित करेंगे एवं पालन प्रतिवेदन मय कार्यवाही विवरण अधोहस्ताक्षरकर्ता को प्रस्तुत करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। तो वहीं 31 जुलाई को रन्नौद में पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारी क्रमश श्री बृजबिहारी लाल श्रीवास्तव अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोलारस अरुण गुर्जर नायब तहसीलदार कोलारस।
बदरवास में अंकुर गुप्ता डिप्टी कलेक्टर पीठासीन, प्रदीप भार्गव तहसीलदार सहायक पीठासीन

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें