
धमाका ग्रेट: मेहनत से कमाए थे सुरेश ने 500 रुपए, गिरे तो हो गया परेशान, आंख में भर आए आंसू, फोटो एक्सपर्ट विक्रम सोलखिया को मिले, सुरेश को लौटाए तो हुआ खुश
शिवपुरी। महंगाई आसमान पर है, मजदूर के लिए इस महंगाई में 500 रुपए खासे मायने रखते हैं, और वो गिर जाएं तो परेशान होना लाजमी है। नगर में आज एसा ही नजारा देखने को मिला जब एक मजदूर सुरेश की जेब से अचानक 500 रुपए रास्ते पर गिर गए। उसी समय वहां से जिले का जानेमाने फोटो एक्सपर्ट विक्रम सोलखिया गुजर रहे थे, उन्होंने सड़क पर 500 रुपए पड़े देखे तो उठा लिए, इसी बीच सुरेश को एहसास हुआ कि उसकी जेब में रखी मेहनत की कमाई गिर गई हैं, वह उसे ढूंढने लगा, आंख आसुओं से भर आई। विक्रम पहले तो समझे नहीं की ये रुपए उसी के हैं, जब सुरेश ने बार बार इधर उधर देखा तो उसे रोका।पूछा क्या हुआ, सुरेश ने बताया की उसकी मेहनत की कमाई गिर गईं। जेब से 500 रुपए टपक गए। बस फिर क्या था, विक्रम ने उसे 500 का नोट वापिस किया तो सुरेश की खुशी का ठिकाना न रहा। धमाका की तरफ से विक्रम को बधाई की उन्होंने ईमानदारी का परिचय देते हुए सुरेश की अमानत उसे लौटा दी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें