कुएं में गिरी गाय तो जुट गए मिलकर नेताजी निकालने
ऐसा ही नजारा वार्ड 36 में देखने को मिला जब एक गाय कुएं में गिर गई। लोगों ने शोर मचाया तो वार्ड से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी तत्काल रेस्क्यू करने मैदान में दिखाईदिए। भाजपा प्रत्याशी की तरफ़ से प्रतीक नानू ने रस्सी पकड़ी तो कांग्रेस कहां पीछे रहने वाली थी MD गुर्जर मौके पर जा पहुंचे और उन्होंने भी गाय को निकालने में मदद की। वार्ड के लोगों का कहना हैं कि इस तरह के जो भी संकट वार्ड में आने हो 13 जुलाई के पहले आ जाएं उसके बाद क्या पता प्रत्याशी देखने को मिले न मिले। लोगों ने यह भी कहा की कम से कम गाय को बचाने तो प्रत्याशी एक नजर आए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें