धमाका अलर्ट: डबरा थाना के सहराई पुल पर मिली लाश, जेब से मिला स्पेशल सीता बीडी का बंडल, श्योपुर, शिवपुरी से हो मृतक का कनेक्शन तो डायल कीजिए खबर में लिखा डबरा पुलिस का नंबर 7000786782
डबरा। डबरा सिटी थाना अंतर्गत सहराई पुल के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है।
जानकारी मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक के पास स्पेशल सीता बीड़ी का बंडल मिला है। डबरा पुलिस के अनुसार उक्त व्यक्ति शिवपुरी या फिर श्योपुर का निवासी हो सकता है। पुलिस को यह अंदेशा इसलिए है की स्पेशल सीता बीडी शिवपुरी और श्योपुर की तरफ मिलती हैं।
पुलिस ने कहा कि जिस किसी को यह पता लगे कि यह व्यक्ति Sheopur श्योपुर या शिवपुरी का रहने वाला है तो कृपया थाना डबरा सिटी जिला ग्वालियर में संपर्क करें।
मोबाइल नम्बर नोट कीजिए 7000786782.
बता दें की खबर के साथ धमाका इस तरह के फोटो का प्रकाशन नहीं करता जो आपको विचलित कर सकते हैं, लेकिन मृतक की
पहचान हो सके और वह अपने परिजनों के सुपुर्द किया जा सके इसलिए फोटो का प्रकाशन पहचान के लिए किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें