दिनारा। ग्राम पंचायत दिनारा के नव निर्वाचित जनपद सदस्य नीटू द्विवेदी एवं सरपंच श्रीमती अंजली पत्नी सुशील आदिवासी को एतिहासिक विजय श्री मिलने पर हार्दिक शुभकामनाएं बधाइयां देते हुए इस अवसर पर श्री नीटू द्विवेदी के जन्मदिन के अवसर पर फूलमाला पहनाकर, जन सेवा कार्य को प्रेरित कर, स्वस्थ, सुखी, सम्रद्धि शाली, दीर्घायु की हार्दिक शुभकामनाएं बधाइयां दिन। पूर्व पंच ग्राम पंचायत दिनारा मनोज सोनी और श्री पीताम्बरा माई भक्त मित्र मण्डल ,राजीव भार्गव, रिंकू जैन, गगन वर्मा सहित मित्रों ने दिनारा पहुंच कर बधाइयां देते हुए, श्री पीताम्बरा माई का आशीर्वाद सदैव बना रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें