जबलपुर। मध्यप्रदेश को आज “उड़ता भारत-जुड़ता भारत” की परिकल्पना को चरितार्थ करते हुए जबलपुर से कलकत्ता के लिए नागर विमानन मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक और हवाई सौगात दे दी। जबलपुर से कलकत्ता के लिए आज हवाई सफर की हरी झंडी दिखाकर शुरुआत कर दी गई है। बता दें की आज “उड़ता भारत-जुड़ता भारत” को चरितार्थ करते एक नए हवाई रुट का उद्घाटन हुआ। @flyspicejet द्वारा जबलपुर-कोलकाता के बीच सीधी उड़ान की शुरुआत के साथ #UDAN के तहत क्षेत्रीय विमानन संपर्क में एक नया आयाम जुड़ गया है। इस अवसर पर नागर विमानन केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया @JM_scindia राज्य मंत्री श्री @Gen_VKSingh जी, सांसद श्री @MPRakeshSingh जी, सांसद श्री @VTankha जी, श्री @Ashokrohanibjp जी, मंत्रालय व स्पाइसजेट के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। इस बड़ी सौगात को लेकर द ग्रेट सिंधिया जी को विवेक तंखा जी ने बढ़ाई देते हुए लिखा कि जबलपुर से Kolkatta नई फ़्लाइट की सौग़ात। हमारे शहर में बड़े संख्या में बेंगॉली लोग रहते है। धन्यवाद @JM_Scindia जी @Gen_VKSingh ji Ajay Singh ji @flyspicejet एवं हमारे लोक सभा सांसद @MPRakeshSingh जी। AirPort का कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने का assurance के लिये भी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें