
धमाका बड़ी खबर: शिक्षकों की लगेगी रात की ड्यूटी, सुनते ही उबले शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन, बोले, नहीं देंगे ड्यूटी, आपत्तिजनक लाइन हटाकर फिर निकालिए आदेश
शिवपुरी। MP अजब हैं, सबसे गजब हैं, यानि जो हो जाए सो कम। बीते रोज जिला शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश निकाला की स्कूल से कोई सामान गायब हुआ तो शिक्षक जिमेदार होंगे। साथ ही शिक्षकों की अब रात को भी ड्यूटी लगेगी। बस फिर क्या था, जैसे ही बैठी भैंस में लट्ठ पड़ा आज शिक्षक उबल बैठे। दम से डीईओ को कोसते रहे। फिर ज्ञापन दिया। उक्त ज्ञापन आज म.प्र. शिक्षक संघ की जिला इकाई के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सुशील अग्रवाल के नेतृत्व में सौंपा। जिसमें शिक्षकों की रात्रि कालीन ड्यूटी न लगाये जाने को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर माँग पत्र सौपकर माँग रखी और नए आदेश निकाले जाने की बात की। जिला शिक्षा अधिकारी ने उक्त आदेश में से आपत्ति जनक लाइन हटाकर, संशोधित आदेश शीघ्र जारी करने का आश्वासन संगठन को दिया। म.प्र. शिक्षक संघ के उक्त दल में वर्तमान जिला अध्यक्ष श्री राजू बाबू आर्य, सचिव श्री अनिल गुप्ता, श्री पंकज भार्गव, श्री प्रह्लाद गुप्ता, श्री नरेश भार्गव, श्री वत्सराज राठौर, श्री दीपेन्द्र शर्मा आदि साथ रहे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें