Responsive Ad Slot

Latest

latest

पेरेंट्स बोले, बस्तों का बोझ कम करें स्कूल, बस फीस वृद्धि स्वीकार नहीं

गुरुवार, 21 जुलाई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
पेरेंट्स यूनियन की प्रबंध समिति की बैठक सपन्न
शिवपुरी 21 जुलाई 2022। पेरेंट्स यूनियन मध्य प्रदेश के तत्वाधान में शिवपुरी जिले की प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन गत् दिवस अस्पताल चौराह पर हुआ। जिसमें समिति के सदस्यों ने जहां स्कूली बच्चों के बस्तों का बोझ कम करने स्कूल प्रबंधकों को चेताए जाने तथा स्कूल बस फीस बृद्धि स्वीकार्य न करने का प्रस्ताव पास किया।
पेरेंट्स यूनियन की प्रबंध समिति के सदस्य डॉ राकेश राठौर ने बताया कि मध्य प्रदेश पेरेंट्स यूनियन के निर्देश पर जिले की प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख सदस्यों ने भाग लिया। समिति द्वारा स्कूल बस संचालकों द्वारा बस किराए में की गई अताशीत वृद्धि को गलत बताते हुए कहा गया कि  कोरोना काल से पूर्व बसों का मासिक किराया 750 रू था। जिले में कोविड नियमों का पालन करते हुए बसों को आधाी क्षमता के साथ चलाए जाने के निर्देश शासन द्वारा प्रदान किए गए जिस पर बस मालिकों द्वारा होने वाले नुकसान को देखते हुए किराया दर मासिक 1000रू कर दी । विपत्त स्थिति को ध्यान में रखते हुए पेरेंट्स ने बस संचालकों का सहयोग किया और बडी दरों को स्वीकार्य किया। 
डॉ राकेश राठौर ने बताया कि वर्तमान में बसें पूर्ण क्षमता के साथ चल रही हैं इतना ही नही डीजल के दामों में भी सरकार ने खासी कमि की है जिसके बाद भी बस संचालकों द्वारा कोविड काल से भी अधिक 1250 रू किराया करने की भरकस कोशिश की जा रही है। परेंट्स यूनियन मध्य प्रदेश इसका घोर विरोघ करती है। यूनियन ने पेरेंट्स से अपील की है कि वह बसों का मासिक किराया 1000रू से अधिक न दें । यदि कोई बस संचालक दबाव बनाता है तो उसकी बस से सामूहिक रूप से बच्चों को हटा लें।
डॉ राठौर ने बताया कि इसी प्रकार प्रबंध समिति ने स्कूल संचालकों से बच्चों के बस्तों का बोझ कम करने के लिए चेताए जाने का प्रस्ताव पास किया है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने भी गाईड लाईन जारी की थी, लेकिन स्कूल संचालक अपना लाभ लेने के फेर में बच्चों के बस्तों का बोझ बडा रहे हैं। पेरेंट्स यूनियन के सदस्यों ने कहा है कि स्कूल अपना लाभ कमा चुके हैं तो अब कक्षाओं का इस प्रकार से योजना तैयार करें कि बच्चों के बस्तों का बजन कम हो सके अन्यथा पेरेंट्स को आंदोलन की रहा पर जाना पडेगा में जिसमें सुप्रीम कोर्ट में मानहानि का दाबा दायर करना भी शामिल है। बैठक में अरविंद सरैया को पेरेंट्स यूनियन के कार्यक्रमों को संचालित करने हेतु जिला समिति का प्रबंध संयोजक, उप संयोजक अखिल गोयल तथा सदस्य डॉ राकेश राठौर, अमित गोयल को बनाया गया।









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129