शिवपुरी। अगर जन्नत कहीं है तो सिर्फ kasmir में ही नहीं, बल्कि भारत के दीगर पर्यटक स्थलों की तरह शिवपुरी में भी मौजूद है, बशर्ते इसके लिए हमारे पास कैमरे के कमाल माहिर विक्रम सोलखिया जैसी पारखी नजर हो। जी हां, अगर आप मानसून के अप डाउन मौसम की वजह से किसी रमणीक स्थल पर घूमने नहीं जा पा रहे तो फिर नगर में ही घूमने निकल पड़िए और प्रकृति के अदभुद नजारे अपनी आंखों में कैद कर लीजिए। हमारे शिवपुरी स्थित प्राचीन ऐतिहासिक अनेक पर्यटक स्थलों में से एक भदैया कुंड पर इन दिनों कमल खिले हुए हैं। इन्हे आसपास की हरियाली से जोड़कर अगर आपने मन की आंखों से एक टक देखा तो हमारा दावा है आपको उनसे प्यार हो जायेगा। धमाका के लिए फोटो जर्नलिस्ट विक्रम ने यह तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की हैं। जिन्हे देखकर हमारे कानों में अमिताभ बच्चन की फिल्म का गाना सुनाई देने लगा। कितनी खूबसूरत ये तस्वीर है, ये kasmir काश्मीर...सॉरी मिनी शिमला शिवपुरी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें