शिवपुरी। मानसून के सीजन में पौधारोपण को प्रोत्साहित करने के लिये मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर शक्ति शाली महिला संगठन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवम नगर पालिका शिवपुरी ने संयुक्त रूप से बाण गंगा मंदिर परिसर के आसपास पहले सफाई कराकर 100 पौधे जिला न्यायाधीश श्रीमति अर्चना सिंह के मुख्य आतिथ्य में रोपित किया जिसमे जिला न्यायधीश श्रीमति अर्चना सिंह ने कहा की मानसून में पौधारोपण के साथ पौधों की उचित देखभाल का भी विशेष ख्याल रखना चाहिए क्यूंकि मानसून में पानी की अधिकता से पौधेे सड़ने लगते हैं। कुछ पौधों मे कीड़े लगने लगते हें। खरपतवार भी खूब उगती है। सही देखभाल जरूरी है। प्रोग्राम में शक्ति शाली महिला संगठन के संयोजक रवि गोयल ने कहा कि आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में नगर पालिका ने बाण गंगा मंदिर के आसपास पहले सफाई की अनावश्यक रूप से कुंडो में कचरा फेकने वाले लोगो को समझाइश दी एवम अगर आगे कुंडो को गंदा किया या कचरा फेंका तो कारवाही करने की चेतवानी दी। आज बाण गंगा मंदिर परिसर पर कंजी, चांदनी, कनेर एवम हर्रे बहेड़ा के 100 पौधे रोपित किए एवम उनकी देखभाल की जिम्मेदारी नागरिकों को दी जिससे की ये पौधे अच्छे से बड़े हो। साथ ही पौधो को अगर तकनीकी रूप से लगाएंगे तो उसके लिये सबसे पहला सुझाव यही है कि आप अलग से पानी इसके ऊपर ना डालें। फूल देने वाले पौधों को जितने पानी की जरूरत होती है, वो अधिकतर मानसून की वर्षा से पूरी हो जाती है। अगर आपकी आदत है कि आप रोजाना ही अपने पौधों को पानी देती हैं तो ऐसा ना करें। ये सीजन ऐसा नहीं है जिसमें रोजाना पानी दिया जाना चाहिए। ऊपरी मिट्टी सूखी दिखे तो पहले उसे थोड़ा खोदकर देखें। अगर उसमें नमी महसूस हो रही है तो ऊपर से पानी ना दें। दरअसल, इस सीजन में पौधों के खराब होने का सबसे अहम कारण ही यही होता है कि उनकी जड़ें ज्यादा पानी से सड़ जाती हैं। प्रोग्राम में जिला विधिक सेवा अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार चिडार ने भी बाण गंगा परीसर पर ट्रस्ट के लोगो को एवम समाज के जागरूक लोगो को आगे आने की अपील की। जिससे की ये परिसर स्वच्छ एवम सुरक्षित हो सके। प्रोग्राम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमति अर्चना सिंह, जिला विधिक सेवा अधिकारी वीरेंद्र कुमार, नगर पालिका के निरीक्षक, पार्क प्रभारी, सफाई कर्मी, शक्ति शाली महिला संगठन की पूरी टीम ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें