विजयवर्गीय इलेक्ट्रॉनिक्स एंड फर्नीचर पर बढ़ी भीड़
वैसे तो साल भर ही विजयवर्गीय फर्नीचर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स छतरी रोड शिवपुरी पर ग्राहकों की भीड़ रहती हैं लेकिन दिवाली पर मिल रहे बंपर डिस्काउंट के चलते ग्राहकों ने दिवाली से पहले दिवाली मनानी शुरू कर दी हैं। संचालक आशीष विजयवर्गीय एवम अभिषेक विजयवर्गीय ने बताया की हर खरीद पर ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा हैं। पैनासोनिक जैसे ब्रांडेड आइटम लोग घर ले जा रहे हैं। पुष्य नक्षत्र का माहोल एक दिन पहले ही बनना शुरू हो गया हैं।
राठी एंड संस पर शुरू हुई खरीद
राठी एंड संस न्यू ब्लॉक पर ग्राहकों की मोजुदगी देखी गई। लोगों ने पहले आकर सामान बुक किया और उसे घर ले जाते दिखाई दिए। धर्मेंद्र सिंह गुर्जर ने अपने बेटे का साथ आकर 43 इंच की एलईडी पसंद की सैमसंग की अत्याधुनिक एलईडी उन्होंने खरीदी। इसी तरह कई अन्य ग्राहकों ने भी राठी एंड संस से सामान खरीदा। संचालक एनके राठी और कल्पित राठी ने कहा की हमारे यहां सभी ब्रांडेड कंपनी के उत्पाद मोजूद हैं। सभी ग्राहकों और खासकर सरकारी ग्राहकों को हमारे यहां डिस्काउंट के साथ एक से बढ़कर एक उत्पाद उपलब्ध कराया जा रहा हैं। कई उत्पाद में से ग्राहक को जो वस्तु पसंद आती हैं उसे वे ले जा रहे हैं। दिवाली की धूम शुरू हो चुकी हैं।
-
अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक्स LG, के शिवपुरी जिले में एक मात्र अधिकृत वितरक
अग्रवाल सेल्स माधव चौक शिवपुरी के साथ अग्रवाल अप्लाइंसेज विष्णु मंदिर रोड शिवपुरी पर भी पुष्य नक्षत्र की ग्राहकी शुरू हो चुकी हैं। अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक्स पर LG ख़रीदे और पाये 5000/- तक का डिस्काउंट
किसी भी पुराने टी.वी.,फ्रीज़, वाशिंग मशीन और R O के बदले,
सभी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के उत्पादों पर भारी डिस्काउंट
साथ मैं, 0% बजाज फाइनैंस और HDB फाइनैंस भी उपलब्ध,
MI, REDMI, LED, ONEPLUS LED, REALME, LED, भी उपलब्ध
Sunflame गैस चूले एवं चिमनी की संपूर्ण रेंज,
Kenstar वॉटर गीजर एवं गैस गीजर की संपूर्ण रेंज
LG ,डाइकिन AC.की सबसे बड़ी रेंज.भारी डिस्काउंट.
ऑनलाइन से भी कम दाम .पर उपलब्ध
सिर्फ अग्रवाल सेल्स माधव चौक शिवपुरी,
पुनीत अग्रवाल 8458815111, 9826267066
न्यू शो रूम-- पता --अग्रवाल अप्प्लाइंसेस ,
विष्णु मंदिर के सामने,
पुरानी शिवपुरी रोड, शिवपुरी,
पुनीत अग्रवाल. मोबा. न.
8458815111, 9826267066
-
जानिए पुष्य नक्षत्र के शुभ मुहूर्त-
18 अक्टूबर 2022
पुष्य नक्षत्र का प्रारंभ- सुबह 5.13 मिनट से शुरू।
पुष्य नक्षत्र का समापन- बुधवार, 19 अक्टूबर को सुबह 8.02 मिनट पर।
सिद्ध योग 18 अक्टूबर की सायं शाम 4.53 तक तत्पश्चात साध्य योग पूरे दिन तक।
पुष्य नक्षत्र चौघड़िया मुहूर्त :
प्रातः (चर, लाभ, अमृत)- सुबह 09.15 से दोपहर 01.32 तक।
अपराह्न मुहूर्त (शुभ)- 02.57 से शाम 04.23 तक।
सायाह्न मुहूर्त (लाभ)शाम 07.23 से 08.57 तक।
रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर)- रात्रि 10:32 से 03:15 सुबह (19 अक्टूबर) तक।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें