बढ़ी हेलमेट की बिक्री
नगर में नवग्रह मंदिर के पास बूंदी कोटा से आए व्यवसाई नगर के लोगों को हर तरह के हेलमेट उपलब्ध करवा रहे हैं। बजट में हेलमेट उपलब्ध हैं। चार सौ रुपए से लेकर ग्यारह सौ में आईएसआई मार्क के हेलमेट उपलब्ध हैं। ये सलाह हेलमेट के जुर्माने और अनमोल जिंदगी बचाने के काम आ सकती हैं। साथ ही स्कूल, कॉलेज में आसानी से प्रवेश तो मिलेगा ही बल्कि पेट्रोल भी बिना दिक्कत या किराए से हेलमेट के बिना मिल सकेगा। नवग्रह के पास में थीम रोड किनारे बिजेंद्र गुर्जर ने हेलमेट की दुकान लगाई हुई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें