
धमाका ग्रेट: देश भर के प्रतियोगियों के बीच बेस्ट कपल चुने गए शिवपुरी के देव अंजली शर्मा, सेकिंड ग्वालियर के अविनाश विनीता रावत, थर्ड विनर शिवपुरी के मनमोहन सारिका रघुवंशी
शिवपुरी। नगर में आयोजित बेस्ट कपल प्रतियोगिता का आयोजन करवा चौथ के पावन पर्व पर किया गया। जिसमें सभी ने अपने कपल के साथ फोटो प्रस्तुत किए। जजमेंट मुंबई के श्री राजेश सिन्हा प्रोड्यूसर एंड डायरेक्टर ने दिया। साथ ही एकता शर्मा ब्राह्मण समाज प्रदेश संयोजक ने प्रतियोगिता में अपना सहयोग दिया। ग्वालियर, इंदौर, पुणे, शिवपुरी, उज्जैन, दिल्ली के कपल ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें फर्स्ट विनर शिवपुरी के देव अंजली शर्मा व सेकंड विनर अप ग्वालियर के अविनाश विनीता रावत व थर्ड विनर शिवपुरी मनमोहन सिंह सारिका रघुवंशी रहे। प्रतियोगिता में विजेता रहे कपल्स को कैंडल लाइट डिनर पार्टी दी जावेगी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें