शिवपुरी। लम्पी वायरस की दवा शिवपुरी में आ गई है। जो सज्जन गौ सेवा करना चाहते हैं वो मोनू शर्मा, स्टेनो कलेक्टर कार्यालय शिवपुरी से उनके मोबाइल नम्बर 9926823502 पर संपर्क कर निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने धमाका को बताया की सभी दवाएं होम्योपैथिक डॉक्टर द्वारा बताई गई है और प्रयोग में ली गई है। यह एक ड्रॉपर है बस आपको जहां भी गाय देखे 10 बूंदे किसी भी माध्यम से बिस्किट या रोटी द्वारा गाय की जीभ तक पहुंचाना है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें