
धमाका ग्रेट: शिवपुरी निवासी श्री प्रदीप मित्तल प्रधान जिला जज श्योपुर ने मंगलम को मां की स्मृति में भेंट किया इलेक्ट्रोनिक गद्दा
शिवपुरी। शिवपुरी निवासी श्री प्रदीप मित्तल प्रधान जिला जज श्योपुर की ओर से अपनी माता जी श्रीमती कमला मित्तल धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री रमेश मित्तल (कृष्णा प्रेस )वालों की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर समाज सेवी संस्था मंगलम के सचिव श्री राजेंद्र मजेजी को एक इलेक्ट्रॉनिक एयर पंप हवा वाला गद्दा भेट किया है जो लंबी बीमारी में बिस्तर पर रहने वाले मरीजो को आवश्यकता पड़ने पर नि:शुल्क मंगलम से प्राप्त कर उपयोग में ले सकेंगे ।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें