
धमाका लाइव: नगर के माधव चौक के निकट आईडीबीआई बैंक के पास लगे बिजली के पोल से कुछ देर पहले इस तरह निकली चिंगारियां
शिवपुरी। नगर के माधव चौक के निकट आईडीबीआई बैंक के पास लगे बिजली के पोल से कुछ देर पहले चिंगारियां निकलती दिखाई दीं। इस बार अक्तूबर प्रवेश के बावजूद सर्दी नहीं आई हैं। तेज धूप से गर्मी और उमस के बीच आज भी एसी चलाने पड़ रहे हैं। इससे बिजली कंपनी पर अतिरिक्त लोड का दवाब हैं। उस पर त्योहारों के चलते बिजली की खपत भी बड़ी हुई हैं। जिसके कारण लोड के चलते लाइन फॉल्ट हो रहे हैं इसी तरह का ये फॉल्ट आजहुआ। लोगों ने बिजली कंपनी को सूचित किया तब तक केबिल को अधिक नुकसान हो चुका था।

Related Posts
- धमाका ग्रेट: The Better Shivpuri की पहली बैठक तात्या टोपे स्मारक पार्क पर हुई आयोजित
- धमाका धर्म: भगवान महावीर स्वामी जी के जन्म कल्याणक पर निकली भगवान की विशाल रथयात्रा
- धमाका बड़ी खबर: नगर की करौदी कॉलोनी में जिला प्रशासन ने ग्वालियर, शिवपुरी के नामी-गिरामी इनामी हिस्ट्रीशीटर अजय पंडित का मकान जमींदोज कर दिया, एसडीएम अंकुर गुप्ता, सीएमओ केएस सगर, फिजिकल थाना प्रभारी अरविंद छारी रहे मौजूद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें