Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: #whatsappdown: व्हाट्सएप सर्वर डाउन, मजे ले रहे लोग

मंगलवार, 25 अक्टूबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
#whatsappdown: व्हाट्सएप सर्वर मंगलवार की दोपहर अचानक डाउन हो गया। मेसज शेयरिंग न होने के बाद से इसके यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यूजर्स ना ही ग्रुप चैट पर पा रहे हैं और न ही पर्सनल। इसे लेकर मेटा कंपनी की ओर से कहा गया कि उन्हें व्हाट्सएप यूजर्स की दिक्कतों का एहसास और वे इसे दुरुस्त करने के लिए जल्द से जल्द काम कर रहे हैं। व्हाट्सएप सर्व डाउन होने के चलते इस वक्त दुनियाभर के कई देशों में लोगों को इसके इस्तेमाल में दिक्कत आ रही है। इस बीच, एक तरफ जहां इसके यूजर्स को परेशानी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ व्हाट्सएप को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई। 
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लोग अलग-अलग तरीके से मीम्स शेयर कर इस पर मजे ले रहे हैं और अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। ट्विटर पर #Whatsappdown भी ट्रेंड कर रहा है. आउटेज डिटेक्शन वेबसाइट डाउनडेक्टर ने पुष्टि की है कि व्हाट्सएप हजारों यूजर्स के लिए काम नहीं कर रहा है। वेबसाइट के हीट-मैप के आधार पर प्रभावित क्षेत्रों में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, मध्यप्रदेश, राजस्थान के शहरों और लखनऊ जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं। व्हाट्सएप ने अभी तक इस पर एक आधिकारिक बयान साझा नहीं किया है।
चलिए आपको अब कुछ मजेदार मीम्स दिखाते हैं- 
मोहित पॉल नाम के यूजर ने लिखा, "इसके लिए मैं अपने वाईफाई को दोष दे रहा था लेकिन वास्तव में मुझे ट्विटर पर जांच करनी पड़ी कि व्हाट्सएप डाउन है."
एक और यूजर ने लिखा, "मैं अपने फोन को फिर से चालू करने के बाद इसे फ्लाइट मोड पर डाल रहा हूं और व्हाट्सएप को अनइंस्टॉल कर रहा हूं और फिर ट्विटर पर आ रहा हूं 😭#व्हाट्सएपडाउन
People coming to twitter after WhatsApp is down #whatsappdown

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129