सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लोग अलग-अलग तरीके से मीम्स शेयर कर इस पर मजे ले रहे हैं और अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। ट्विटर पर #Whatsappdown भी ट्रेंड कर रहा है. आउटेज डिटेक्शन वेबसाइट डाउनडेक्टर ने पुष्टि की है कि व्हाट्सएप हजारों यूजर्स के लिए काम नहीं कर रहा है। वेबसाइट के हीट-मैप के आधार पर प्रभावित क्षेत्रों में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, मध्यप्रदेश, राजस्थान के शहरों और लखनऊ जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं। व्हाट्सएप ने अभी तक इस पर एक आधिकारिक बयान साझा नहीं किया है।
चलिए आपको अब कुछ मजेदार मीम्स दिखाते हैं-
मोहित पॉल नाम के यूजर ने लिखा, "इसके लिए मैं अपने वाईफाई को दोष दे रहा था लेकिन वास्तव में मुझे ट्विटर पर जांच करनी पड़ी कि व्हाट्सएप डाउन है."
एक और यूजर ने लिखा, "मैं अपने फोन को फिर से चालू करने के बाद इसे फ्लाइट मोड पर डाल रहा हूं और व्हाट्सएप को अनइंस्टॉल कर रहा हूं और फिर ट्विटर पर आ रहा हूं 😭#व्हाट्सएपडाउन
People coming to twitter after WhatsApp is down #whatsappdown

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें