Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका फॉलोअप: 1 crore 20 lakh loot exposed in broad daylight ग्वालियर में दिनदहाड़े हुई 1 करोड़ 20 लाख लूट का पर्दाफाश, हरेंद्र ट्रेडिंग का वैन चालक ही निकला लुटेरा, रुपयों सहित आरोपी पकड़े, देखिए किस तरह की थी लूट

सोमवार, 21 नवंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
ग्वालियर। 1 crore 20 lakh loot exposed in broad daylight ग्वालियर में सोमवार की सुबह दिनदहाड़े हुई 1 करोड़ 20 लाख लूट का खुलासा हो गया हैं। पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। लूटे गए रुपए भी बरामद हो गए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ की हरेंद्र ट्रेडिंग कंपनी का ड्राइवर घटना में शामिल है जिसे पुलिस ने उसके दो साथी रिश्तेदारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।  आरोपियों से लूट में इस्तेमाल कट्टा भी बरामद कर लिया है। एडीजी ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को ₹25000 इनाम देने की घोषणा भी की। बता दें की आज सुबह 12 बजे दिनदहाड़े इस बड़ी लूट ने सनसनी फैला दी थी। घटना की सूचना देने वाला फरियादी ही  आरोपी निकला।
(देखिए वीडियो किस तरह की थी लूट। )
ग्वालियर क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता, 4 घंटे में किया 1.20 करोड़ की लूट का खुलासा
जयेन्द्रगंज में हुई करोड़ों की लूट के मामले में पकडे गए आरोपियों में ड्राइवर भी शामिल हैं। कम्पनी के ड्राइवर ने ही अपने दो साथियों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी। आज दोपहर में एक निजी फार्म के दो कर्मचारियों के साथ लूट की वारदात हुई थी। जिसमे सुनील शर्मा मुनीम ड्राइविंग सीट के बगल वाली सीट पर आगे ही बैठा था एवं प्रमोद गुर्जर कार चला रहा था। तभी इनके इंतजार में पहले से मुंह पर कपड़ा बांधकर खड़े हुए बदमाश हरकत में आ गए। उन्होंने जयेंद्रगंज स्थित राजीव प्लाजा के बगल वाली गली में कार के पहुँचते ही यहां हाथ देकर एक नकाबपोश लुटेरे ने कार रोकी और कांच पर हाथ मारकर कांच खुलवाया फिर उसने कट्टा तान दिया, कार की डिक्की खुलवाई और पीछे से तैयार होकर आए साथी ने डिक्की में रुपयों से भरा कार्टन निकाला और दोनों आगे पीछे गली में लेकर भाग गए। जिस तरह से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया, उससे यह तो स्पष्ट था कि बदमाशों को पता था
 यह दोनों इतनी मोटी रकम लेकर जा रहे हैं। ड्राइवर और मुनीम लूट होने के बाद सीधे बैंक पहुंचे, यहां एक कर्मचारी का मोबाइल मांगकर मेहताब सिंह को फोन किया। जिसके बाद पुलिस थाने में सूचना देने पर पुलिस जांच में जुट गयी। ड्राइवर से सख्ती से पूछताछ करने पर वह टूट गया और उसने बताया की इस वारदात को अंजाम देने में उसका और उसके रिश्तेदारों का ही हाथ है। पूछताछ के अनुसार पुलिस ने अन्य दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर उनसे लूटी गयी रकम और वारदात में शामिल कट्टा भी बरामद कर लिया है। 




कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129