शिवपुरी। जिले के ख्यातिनाम साहित्यकार एवम कवि अरुण अपेक्षित जी के जीवन का एक और यादगार दिन 20 नवंबर 2022 साबित हुआ जब शिवपुरी के हैप्पीडेज स्कूल के लगभग 500 छात्र -छात्राओं ने उनके द्वारा लिखित नाटिका ""यह राम कहानी है"" का भव्य मंचन ""रामायण "" नाम से किया।
उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया की
इस विद्यालय में इसकी यह दूसरी प्रस्तुति है। प्रथम प्रस्तुति लगभग 22 वर्ष पूर्व 29 अप्रैल 2001 को की गई थी। इसके लेखन और मंचन की प्रेरणा स्रोत स्व.श्रीमती उर्मी दीवान की कमी लगातार चुभती रही। दर्शकों से भरे पंडाल में अग्रपंक्ति में जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एस.डी.एम.नगर पालिका अध्यक्ष के अलावा अनेक गणमान्य अतिथि बिराजित थे। मैं मेरे आमंत्रण पर ग्वालियर से पधारे कार्यपालन यंत्री श्री चन्द्र प्रकाश वर्मा जी और प्रिय मित्र श्री ब्रजेश अग्निहोत्री का विशेष रूप से आभारी हूं। साथ ही आभारी श्रीमती गीता दीवान, श्री अरविन्द दीवान, भाई आत्मानंद और इस विद्यालय के सम्पूर्ण परिवार और उन सारे कलाकारों का जिन्होंने इस नाटिका में छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी भूमिका किसी भी रूप में की।मेरी दृष्टि में मंच पर या नेपथ्य में रह कर नाटक में उसकी की पूर्णता के लिए कोई भूमिका छोटी या बड़ी नहीं होती है। महत्वपूर्ण होती, अनिवार्य होती है, अपरिहार्य होती है। एक बार पुनः सबका आभार और कृतज्ञता। दर्शकों से लेकर सम्पूर्ण हैप्पी डेज विद्यालय परिवार का।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें