शिवपुरी। इन्वेस्टमेंट अवेयरनेस पर सेमिनार का आयोजन आज 22 नवंबर 2022 को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी के वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया. इस सेमिनार का उद्देश्य विद्यार्थियों को इन्वेस्टमेंट के संबंध में जागरूक करना था सेमिनार NSE, NSDL, SEBI के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित किया गया. शिवपुरी जिले में उक्त तीनों संस्थाओं के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित 'रिजनल सेमिनार ऑन स्टॉक मार्केट' विषय पर यह पहला कार्यक्रम था.
कार्यक्रम के प्रारंभ में NSE की डिप्टी मैनेजर शब्दा मिश्रा द्वारा विभिन्न प्रकार के विनियोग से संबंधित जानकारी प्रदान की गई साथ ही यह भी बताया गया कि विभिन्न फर्जी कंपनियों द्वारा किए जाने वाले फ्रॉड से कैसे बचा जा सकता है. द्वितीय वक्ता के रूप में अमित निगम AGM SEBI ने ऑनलाइन शिरकत करते हुए विद्यार्थियों को SEBI के उद्देश्य कार्य एवं उत्तरदायित्व का सटीक विश्लेषण किया. तृतीय वक्ता के रूप में एनएसडीएल के मनीष शर्मा ने ऑनलाइन वक्तव्य देते हुए एनएसडीएल के द्वारा किए जाने वाले बचत एवं विनियोग के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री अमित भार्गव द्वारा विद्यार्थियों को शेयर मार्केट के जोखिम एवं खतरों से सावधान किया. वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ गुप्ता द्वारा विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम के महत्व के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम के अंत में अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पवन कुमार श्रीवास्तव द्वारा सभी को धन्यवाद प्रेषित किया गया एवं विद्यार्थियों को इन संस्थाओं में ब्रोकर एवं सब ब्रोकर के रूप में किस प्रकार कार्य किया जा सकता है की जानकारी प्रदान की. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार ने इस कार्यक्रम को विद्यार्थियों को लाभदायक एवं उपयोगी बताते हुए अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ शुभांगी भारद्वाज द्वारा किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉ जीपी शर्मा सहायक प्राध्यापक वीरेंद्र कौशल. अर्थशास्त्र विभाग की प्राध्यापिका डॉ मंजूलता गर्ग और अंग्रेजी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ पल्लवी शर्मा डॉ रिचा गुप्ता एवं सहायक प्राध्यापक शिखा झा. अर्थशास्त्र विभाग के धर्मेश बिजोरिया उपस्थित रहे.
श्रीं यशवंत भार्गव एवं श्री अतुल चतुर्वेदी और भोपाल से पधारें श्री इब्राहिम ने सेमिनार के सफल संचालन हेतु तकनीकी सहयोग प्रदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें