ये रहे विजेता
अंडर 15 बालक वर्ग में शिवा गोयल मुरैना से विजेता रहे। उपविजेता अर्जुन रघुवंशी अशोक नगर और तृतीय स्थान पर धनंजय भार्गव शिवपुरी से विजेता रहे। अंडर 17 बालक वर्ग में द्रवित ग्वालियर से विजेता, कारण कुशवाह शिवपुरी से उपविजेता और आर्यक दंडोतिया मुरेना से तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में कर्णिका गोस्वामी दतिया से विजेता रही उपविजेता पूर्णिमा धाकड़ और दिव्या धाकड़ शिवपुरी से तृतीय स्थान पर रही। मेन्स ओपन में शिवांश ग्वालियर से विजेता रहे उपविजेता के के दुबे दतिया से और करण कुशवाह शिवपुरी से तृतीय स्थान पर रहे। मेन्स डबल में विजेता का ख़िताब विनीत और अरमान शिवपुरी और उपविजेता का ख़िताब रवि और मोनु गुना को मिला। निर्णायकों की भूमिका चिंतन गुप्ता और कमल सिंह बाथम ने निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें