Responsive Ad Slot

सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए खटीक समाज के ये समाज बंधु देंगे दान

कोई टिप्पणी नहीं

रविवार, 13 मार्च 2022

शिवपुरी। खटीक समाज की आज दिनांक 13/3/2022 को बैठक संजय कालोनी खटीक धर्मशाला पर आयोजित की गई। जिसमें समाज द्वारा दिनांक 12/5/2022 को सामूहिक विवाह सम्मेलन नरहरी प्रसाद शर्मा के बाड़े  खिननी नाके पर आयोजित करने का निर्णय हुआ। साथ ही समाज के चुने हुए प्रतिनिधियों ने अपने स्वयं के व्यय से नियमनुसार समाज हित में दान देने की घोषणा की। मदन सेजवार एक लाख रुपए, मुकेश पचास हजार रुपए, जे डी तरेटिया इक्कीस हजार रुपए, गोपाल रहोरा इक्कीस हजार रुपए, गोपाल रहोरा इक्कीस हजार रुपए, राजू महाते पच्चीस हजार रुपए, धर्मेन्द्र सभापति इक्कीस हजार देने घोषणा की। बैठक में श्री ओमप्रकाश खटीक पूर्व विधायक, जिला खनिज अधिकारी श्री भदकारिया, विष्णु भदकारिया पूर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी, दिनेश रहोरा सरपंच, मदन पचोरी, राजू सेजवार मौजूद रहे। 

माधव नेशनल पार्क में टाइगर आते ही उड़ेगा हेलीकाप्टर, सीएम शिवराज का ट्वीट

1 टिप्पणी
शिवपुरी। माधव नेशनल पार्क में तैयार हो रही टाइगर सफारी में टाइगर के आते ही पर्यटकों के लिये हेलीकप्टर की सेवा उपलब्ध हो सकती है। मसलन ग्वालियर, खजुराहो आदि के पर्यटको को लाने ले जाने के लिये पर्यटक स्थलों से जोड़ते हुए हेलीकप्टर सेवा आरम्भ करने की सरकार की मंशा है। सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए इस तरह के इरादे जाहिर किये हैं। हालांकि पर्यटन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया हवाई पट्टी विकसित करने का इरादा भी रखते हैं। बता दें कि माधव नेशनल पार्क में टाइगर सफारी के लिये केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया खासे प्रयासरत हैं। बल्कि युवराज महा आर्यमन सिंधिया भी पार्क विजिट करते रहे हैं। शिवपुरी जिले की पत्थर खदानों के बन्द होने के बाद अब इकलौती पर्यटन की ही संभावना बचती है जो जिले को रोजगार से  जोड़ सकती है। इसके लिये जिला पर्यटन संवर्धन समिति के अध्यक्ष अरविंद तोमर, कलेक्टर अक्षय कुमार भी विशेष रूप से प्रयत्नशील हैं। साथ ही केबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने भी पर्यटन की संभावना के मद्देनजर नगर को महा नगरीय थीम रोड की सौगात दी है जिससे पर्यटकों को नगर में आने के बाद बेहतर अनुभव हो सकेगा। इतना ही नहीं उन्होंने अन्य सड़कों को बनाकर भी नगर की सूरत बदल डाली है। इसके साथ राष्ट्रीय खेलों के हिसाब से स्टेडियम को विकसित किया है वहीं राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज जिसे खासतौर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लेकर आये उसे सवारने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसके अलावा सतनवाड़ा के rgpv यूआईटी कॉलेज से लेकर पॉलिटेक्निक कॉलेज के साथ जिले को उच्च शिक्षा का हब भी केबिनेट मंत्री बनाने में जुटी हुई हैं। 

स्वक्षता लाने नपा ने बदली ट्रेचिंग ग्राउंड की सूरत तो कलेक्टर अक्षय एसपी राजेश के साथ जा पहुंचे बडोदी

कोई टिप्पणी नहीं
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने लिया स्वच्छता अभियान का जायजा
शिवपुरी 13 मार्च 2022। अभी स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 का काम जारी है। अपने शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल लाने के लिए नगरीय निकायो
द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह भी इसकी समीक्षा कर रहे हैं।
रविवार को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने ट्रेंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। नगरपालिका सीएमओ शैलेश अवस्थी ने मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ), एसएफटीपी, गीले कचरे से खाद बनाने की प्रक्रिया के बारे में बताया। अधिकारियों ने स्वच्छता अभियान का जायजा लिया और शिवपुरी नगरपालिका की टीम को निर्देश दिए। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने नगर पालिका के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। 
स्वच्छता सर्वेक्षण में शिवपुरी शहर को अब्बल लाने के लिए शहरवासियों की भूमिका भी जरूरी है इसलिए शहरवासियों से अपना फीडबैक देने की अपील भी की जा रही है। सिटीजन फीडबैक की लिंक : https://ss-cf.sbmurban.org/#/feedback के माध्यम से अपना फीडबैक दे सकते हैं।

आईवीओ शिवपुरी का सदस्यता ग्रहण समारोह संपन्न

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। नगर में आज दिनांक 13 मार्च 22 को 
आईवीओ शिवपुरी के सदस्य गणों का सदस्यता ग्रहण समारोह नायक विशाल जोशी के जय हिन्द इन्टरप्राइजेज (Tiles, plumbing Shop) पर सूबेदार मेजर आनरेरी लेफ्टिनेंट चंद्र प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन हुआ। समारोह का संचालन वेटरन अजय तिवारी तथा स्वागत वेटरन विशाल जोशी ने किया। लेफ्टिनेंट चन्द्र प्रकाश शर्मा ने ने सभी सदस्यों का हार्दिक स्वागत करते हुये कहा कि आज का दिन हमारे जीवन का बहुत ही यादगार दिन बनने जा रहा है। हम लोग अपनी देश सेवा करके रिटायर होने के बाद सामाजिक जीवन में एकता राष्ट्रीयता देश भक्ति लाने के लिए एक अच्छे और सच्चे मार्ग पर बढ़ रहे हैं। हम सभी मिलकर अपने जीवन में आने वाली समस्त बाधाओ को  चाहे वो शासकीय या सामाजिक  हो एकजुट  होकर विजय प्राप्त करेंगे। यही हमारे जीवन का लक्ष्य है। हमारे लिए राष्ट्रीयता, देश भक्ति, पारदशिर्ता जन कल्याण सर्वोपरि है। सदस्यता ग्रहण करने का जोश हर्ष उल्लास संगठन के प्रति लगाव उनके चेहरे पर साफ दिख रहा है।  आज सदस्यता समारोह में वेटरन चन्द्र प्रकाश शर्मा  वेटरन नरेंद्र कुमार यादव वेटरन अजय कुमार तिवारी वेटरन अशोक कुमार शर्मा वेटरन राम दास आर्य वेटरन ब्रजेश राठोर वेटरन त्रिलोकी नाथ भट वेटरन विशाल जोशी वेटरन धर्मेन्दर् सिंह राजावत वेटरन मनोज कुमार शर्मा वेटरन कैलाशस सिंह जादौन वेटरन केदार सिन्ह परमार वेटरन दिलीप यादव वेटरन सुनील कुमार सिंह वेटरन कैलाश सिंह यादव वेटरन सतेन्दर् शर्मा वेटरन भानु कुशवाह वेटरन योगेन्द्र शर्मा वेटरन मोहन सिंह राजपूत वेटरन मिस रहमीन खान शामिल हुए। समारोह में शामिल सभी सदस्यों ने अपने अपने अनुभवों को बताया। सभी ने समाज कल्याण एवं देश भक्ति के लिए उत्साहित किया।

'ब्राइडल ब्यूटी शो' हुआ आयोजित, अनेक प्रतियोगियों ने लिया भाग, ये रहीं विजेता

कोई टिप्पणी नहीं
बेस्ट ब्यूटीशियन ब्राइड खुशी दुबे,
नैंसी राठौर बेस्ट ब्यूटिशियन बनी 
शिवपुरी। ओमकार इवेंट शिवपुरी के बैनरतले नगर के मातोश्री गार्डन में रविवार को ब्राइडल ब्यूटी शो का बेहतरीन आयोजन हुआ। कार्यक्रम में अनेक प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। जिन्हें स्पेशल जज खुशी खान डायरेक्टर रेडिएंट कॉलेज एवम मोना ढींगरा मिरेकल ब्यूटी सैलून एंड क्लिनिक, ब्यूटीशियन सनोवर खान ने विभिन्न केटेगरी में विजेता घोषित किया। इस दौरान बेस्ट ब्यूटीशियन ब्राइड खुशी दुबे को चुना गया जबकि नैंसी राठौर बेस्ट ब्यूटिशियन बनीं। कार्यक्रम की विशेष अतिथि सीमा शिवहरे महिला मोर्चा अध्यक्ष भाजपा, सह आयोजक मंडल में श्रीमती शोभा पुरोहित, श्रीमती रेखा अग्रवाल, श्रीमती नेहा शर्मा, श्रीमती सारिका रघुवंशी, सुनीता भदौरिया, एकता शर्मा सुनीता दहिया मौजूद रहीं। एंकरिंग नेहा शर्मा ने की। सहयोगी टीम में मधु राठौर, भूपेंद्र धाकड़ शामिल थे। कार्यक्रम के प्रायोजक थे मिरेकल ब्यूटी सैलून व क्लीनिक रेजर स्ट्रीट कमलागंज, मैजिकल एंजेल ब्यूटी पार्लर, भूमि स्टूडियो, विकास इलेक्ट्रॉनिक शिवपुरी।
ये थी केटेगरी

धमाका: देहात पुलिस के हाथ लगे झिरी ग्राम के तोफिक व असफाक मांस सहित गिरफ्तार, गौ वंश के तहत केस दर्ज

कोई टिप्पणी नहीं
शिवपुरी। देहात थाना पुलिस लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है। टीआई विकास यादव को आज फिर एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। उनकी टीम को गश्त के दौरान दो लोग मिले जिनके पास मांस मौजूद था। जिस पर पुलिस ने नेशनल पार्क को दोनो व्यक्ति सौंप कर कार्रवाई करने कहा। जब पार्क टीम ने पड़ताल की तो दोनों आरोपियों ने गुमराह करते हुए मामले को छुपाने का प्रयास किया। जब कड़ाई से पूछताछ की तब दोनों उस जगह टीम को ले गए जहां इन्होंने बछड़े का सिर कलम किया था। जिस पर पार्क प्रबन्धन ने मामला वापिस पुलिस को सौप दिया। इस पर एसपी राजेश सिंह चन्देल ने कार्रवाई के निर्देश टीआई विकास को दिये। जिन्होंने दोनों आरोपियों तौफ़ीक़ एवम असफाक के विरुद्ध गौ वंश अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उन्हें बन्दी बनाया है। बता दें कि मामले में जब गौ वंश का पेच आया तो नेशनल पार्क की टीम ने वन्य प्राणी न होने के चलते हाथ खड़े कर दिये थे। दोनों आरोपी पोहरी के झिरी के रहने वाले हैं ऐसे में पोहरी पुलिस ने भी कार्रवाई से इंकार किया तब दोबारा देहात मामला पहुंचा तो केस दर्ज हुआ है। मामले की भनक मिलने पर बजरंग दल भी सक्रिय हो गया था लेकिन एसपी चन्देल ने विधि अनुसार कार्रवाई के निर्देश दिये।
© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129