भोपाल। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल के बीना-गुना रेल खण्ड पर 22 जनवरी से यातायात शुरू हो गया हैं। जिसके बाद अब तक इस रूट को छोड़कर चलाई जा रही गाड़ियां आगे तक चलाई जा सकेंगी।
पिपरईगाँव-कंजिया के मध्य रेल संरक्षा आयुक्त (मध्य वृत) श्री मनोज अरोरा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दिनांक 20.01.2023 को निरीक्षण कर इस खण्ड पर रेल परिचालन की अनुमति देने के उपरांत दिनांक 22 जनवरी से बीना-गुना रेल खण्ड से होकर गुजरने वाली सभी निरस्त/ आंशिक निरस्त/ मार्ग परिवर्तित यात्री गाड़ियों को पूर्ववत प्रारंभ किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि बीना-गुना रेल खण्ड पर कंजिया-पिपरईगांव स्टेशन के मध्य 26.337 किलोमीटर रेल लाइन दोहरीकरण का दिनांक 20.01.2023 को रेल संरक्षा आयुक्त, मध्य वृत्त, मुम्बई श्री मनोज अरोरा द्वारा निरीक्षण किया गया था।
इस दौरान कंजिया से पिपरईगांव के मध्य दोहरीकरण लाइन पर विद्युत इंजन से 131 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से सफल स्पीड ट्रायल कर कार्य की गुणवत्ता और स्पीड ट्रायल से संतुष्ट होकर इस खण्ड पर 110 कि.मी. प्रति घंटे की गति से गाड़ी चलाने की अनुमति दी गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें